Last modified on 13 मार्च 2018, at 17:32

जब जब भी याद आयी तेरी आँख हुई नम / रंजना वर्मा

जब जब भी याद आयी तेरी आंख हुई नम
थोड़ी मिलीं मसर्रतें ज्यादा हैं बहुत ग़म

जो तुम ने दे दिया वो ज़माना न दे सका
हमने भी किया प्यार मगर तुम से बहुत कम

हम भूल ही पाते नहीं गुज़रा वो हादसा
जब याद रुलाती है तो जाता है दिल सहम

है फूलना फलना भी तो चुभता निगाह में
क्या कहिये ज़माने को है दिल में नहीं रहम

था साथ का वादा उसे तुम तो निभा गये
कितने हैं बदनसीब निभा ही न सके हम

पाँवों तले है रेत आफ़ताब फ़लक पर
जल भी नहीं पाते न मिला जख़्म को मरहम

है रौशनी नसीब में नहीं तो क्या करें
मंजिल है सामने मगर उठते नहीं कदम