Last modified on 28 जून 2013, at 15:21

जरूरी काम / रविकान्त

बढ़ रहा है हमारे खेतों में
न जाने क्या-क्या
हमारी निगरानी में
न जाने कैसी फसल पक रही है

दुःख रोपे जा रहे हैं
नई-नई चमकीली, चिकनी गाँठें
अपने अत्याधुनिक पेंचों के साथ
बहुमत को डरा रही हैं
सींची जा रही हैं सभी चीजें

हार की परिस्थितियाँ परिपक्व हो रही हैं
और
न जाने कहाँ व्यस्त हैं हम