Last modified on 21 नवम्बर 2008, at 03:19

ज़रूरत / साधना सिन्हा


यह प्यार नहीं है
ज़रूरतें हैं
तुम्हारी मेरी
बच्चों की
जो, बांधे रखती हैं
तुमको–मुझको
बच्चों को

एक बंधन जो
कहलाता है अटूट
जाता है बन
अभ्यास अटूट
हम सबका
 
व्योम-विशाल
सिमटकर
बन कैदी
घर की
चार दीवारों का
हो जाता है
अपरिहार्य-अनिवार्य
जरूरत
रात-दिन की