Last modified on 24 दिसम्बर 2024, at 21:37

ज़िद्दी घास / गरिमा सक्सेना

सीमेंटेड फर्शों पर उगती
दीखी ज़िद्दी घास
धूल फाँकती हुई यहाँ
पगडंडी पड़ी उदास

पत्तों पर जल के फव्वारे
मगर जड़ें हैं प्यासी
दीमक जैसी चाट रही है
मन को एक उदासी

बिना जड़ों तक पोषण पहुँचे
होगा कहाँ विकास

बिन गहराई पाये चाहें
ऊँचाई को पाना
नहीं जानते मोल नींव का
चाहें मंज़िल छाना

हुए स्वकेंद्रित नाते
सिकुड़ा अपनेपन का व्यास