Last modified on 18 मार्च 2020, at 23:12

जानते हो / अंशु हर्ष

विचार कभी ठहरते नहीं है
चलते रहते है अनवरत
जीवन में आने के साथ ही
शुरू हो जाता है ये सिलसिला
विचारों के धागे उलझते जाते है
अंतर्मन में
खुद से बात करने लगते है हम
वो बात जो कोई दूसरा समझ नहीं सकता
खुद से कह लेते है हम
और कोई बात कहने से पहले एक शब्द
एक सम्बोधन देती हूँ मैं
जानते हो ...
और फिर अपनी बात कह जाती हूँ
ये जानते हो का सिलसिला कब शुरू हुआ पता नहीं
लेकिन चलेगा जब तक मैं हूँ
जानते हो ...
एक अहसास है जो
मेरा सबसे करीब है, सबसे अज़ीज़ है
ये सिर्फ़ अहसास है निराकार
उस अहसास का आकार रूप
वो जो कभी था ही नहीं ...