पड़ोसी का जामुन,
हुआ जब बड़ा।
थोड़ा उधर बढ़ा,
थोड़ा इधर बढ़ा।
डालें गदराई,
पेड़ झबराया।
बौरा वह खूब,
मौसम जब आया।
काले-काले जामुन,
लटके पड़े।
कभी इधर गिरे,
कभी उधर गिरे।
बीन-चुन खाया
भुना न तला।
बड़ा मजा आया,
जो जामुन फला।
पड़ोसी का जामुन,
हुआ जब बड़ा।
थोड़ा उधर बढ़ा,
थोड़ा इधर बढ़ा।
डालें गदराई,
पेड़ झबराया।
बौरा वह खूब,
मौसम जब आया।
काले-काले जामुन,
लटके पड़े।
कभी इधर गिरे,
कभी उधर गिरे।
बीन-चुन खाया
भुना न तला।
बड़ा मजा आया,
जो जामुन फला।