Last modified on 19 सितम्बर 2014, at 23:14

जिंदगी / संतोष कुमार चतुर्वेदी

हर पल जीने का
दोहराव भर नहीं है जिंदगी
पारदर्शी साँसों की
मौलिक कविता है
अनूठी यह