Last modified on 5 जुलाई 2010, at 19:38

जिज्ञासा / हरीश भादानी

और छलांगें भर
हिरनी जिज्ञासा

आदत है
गूंगे सूरज की
बैठा-बैठा आंख तरेरे
बिना ठौर की
हवा न पूछे
और सफ़र कितनी दूरी का
घिरे मौन के नीचे
आवाज़ तलाशे जा जिज्ञासा
और छलांगें भर
हिरनी जिज्ञासा

प्रश्नों का विस्तार
कहीं-कहीं पर
उत्तर के आभास दिया करता है
झुलस रही यायावर सांसें
थकें न हारें
देह छवाती जा जिज्ञासा
और छलांगें भर
हिरनी जिज्ञासा

यहीं कहीं पर
धरती उठ जाती
आकाश झुका करता है
झर-झरता
कल कलता
बह जाता है
इन्हीं क्षणों से छू जाने तक
पांव छापती जा जिज्ञासा
और छलांगें भर
हिरनी जिज्ञासा