Last modified on 11 अक्टूबर 2011, at 16:18

झील / मधुप मोहता


कुछ ऐसे आती है तुम्हारी याद
जैसे झील के उस पार वह नाव
दिखती तो है,
पर बारिश की बूंदों से सहमकर,
ठहर जाती हो।

मैं करता हूं इंतज़ार।
अक्सर, छू जाती है
परछाईं तुम्हारी मुझे,
पर सूरज के डर से जैसे,
गुलाबी अंधेरों में छिप जाती हो।

मैं तरसा हूं अक्सर तुम्हारी
आवाज़ के लिए,
पर सो जाता हूं,
तुम, मेरे सपनों में गुनगुनाती हो।