काटा जाता है जब भी कोई पेड़
बेजान हो जाती हैं टहनियां बिना कटे ही
पेड़ है क्योंकि टहनियां हैं
टहनियां हैं क्योंकि पेड़ है
अर्थहीन हैं एक दूसरे के बिना
पेड़ और टहनियां ठूंठ हो जाता है पेड़
टहनियों के अभाव में
टहनियां हैं पेड़ का कुनबा
पेड़ ने देखा है
अपने कुनबे को बढते हुए
टहनियों ने देखा है पेड़ को कटते हुए
कटकर गिरने से पहले
अंतिम शंवास तक संघर्ष करते हुए
टहनियां उदास हैं कि पेड़ कट गया
पेड़ उदास है कि टहनियां कटेंगी
उन पर भी चलेगी कुल्हाड़ी
कटते रहेंगे कब तक पेड़
जरूरतों के नाम पर
सूखते रहेंगे स्रोत टहनियों के
क्यों जिंदा नहीं रह सकता पेड़
अपनी टहनियों के साथ।