Last modified on 28 फ़रवरी 2008, at 09:58

टिटिहरी / केदारनाथ अग्रवाल

आसमान में उड़ी

टिटिहरी,

और उड़ते-उड़ते

बोलते-बोलते बोल,

दृष्टि से पार निकल गई

जैसे

कोई कटार

हृदय के पार निकल गई ।


('पंख और पतवार' नामक कविता-संग्रह से)