Last modified on 16 अप्रैल 2018, at 19:23

टिड्डी / सुनीता जैन

जिस दौर में,
कविता से नहीं,
पुरस्कार से,
होता बड़ा कवि-

उस दौर की,
अमराई सारी
सूख गयीं

कोयल अंतिम
कूक गयीं

कौए चुग गये
मुक्ता सारे

टिड्डी चुग-चुग
खेत गयीं।