ठहर जाओ / केदारनाथ अग्रवाल

ठहर जाओ

यहीं क्षण भर,

एक गहरी साँस लो--

नि:श्वास छोड़ो

मौन खोए पत्थरों पर

हाथ फेरो,

आँख खोले

भुरभुरा आकाश हेरो,

होंठ से सुनसान चूमो ।

इस जगह पर वह मिली थी

जो प्रकृति की उर्वशी थी ।

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.