Last modified on 17 सितम्बर 2015, at 14:50

ठुमक-ठुमककर चलें हवाएं / शकुंतला कालरा

झूले पलना मेरी गुड़िया,
हौले-हौले आना निंदिया।
गोरे मुख पर काली अलकें,
थकी-थकी-सी भारी पलकें।
झूले पलना मेरी गुड़िया,
हौले-हौले आना निंदिया।
धरती सोई, नभ भी सोया,
सागर भी सपनों में खोया।
झूले पलना मेरी गुड़िया,
हौले-हौले आना निंदिया।
ठुमक-ठुमककर चलें हवाएं,
मीठी-मीठी लोरी गाएं।
झूले पलना मेरी गुड़िया,
हौले-हौले आना निंदिया।