Last modified on 25 मई 2008, at 11:25

डर / कमल

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: पंजाबी के कवि  » संग्रह: आज की पंजाबी कविता
»  डर

प्रेतों के वहम के कारण
डर कर
पीछे मुड़ कर नहीं देखा

यकीन नहीं था
कि सुनसान जंगल में
पीछे से आवाज़
तूने दी थी।