Last modified on 20 मार्च 2017, at 17:18

डर / श्याम सुशील

अल्ला से नहीं
ईश्वर से नहीं
मंदिर से नहीं
मस्जिद से नहीं
डरे हुए लोगों से
बहुत डर लगता है।