Last modified on 26 मई 2019, at 17:30

ताना-बाना / स्वप्निल श्रीवास्तव

माँ एक करघा थी
जिस पर हम बच्चों को
बुना गया था

पिता कबीर के पद थे
जिसे अन्तरँग क्षणों में
गाया करती थी माँ

उसके गाने से खिलते थे
कपास के फूल
पवित्र होते थे सफ़ेद रँग

माँ ताना थी तो पिता थे बाना
दोनों बुनने का काम करते थे

पहले बच्चों को फिर
और घर को घोसले की तरह
बुना गया

दूर-दूर से जमा किए
गए तिनके

तूफ़ान में हिलता था
घोंसला
माँ उसे दिल से थामे
रहती थी

अब घोंसले की जगह
तिनके बचे हुए हैं
माँ उड़ कर अनन्त में
चली गई है