Last modified on 28 सितम्बर 2015, at 07:43

तितली / विज्ञान व्रत

रंग बाँटती फिरती है,
मौसम की धड़कन तितली!

इंद्रधनुष है पंखों में
बिजली तड़पे अंगों में,
फूलों पर लिखती फिरती
गीत प्यार के रंगों में।
जैसे कोई सपना हो-
किसी फूल का मन तितली!

मन में रेशम सी हलचल
तन में लहरों सी चंचल,
यूँ तो छलना लगती है
फिर भी है भोली निश्छल।
फूल-फूल पर लिखती है-
जीवन की थिरकन तितली!

कभी पास में आती जब
मेरे पास ठहरती कब,
छूती नहीं जरा भी कुछ
टॉफी, बिस्कुट रक्खें सब।
ये क्या, सब कुछ छोड़ चुने-
फूलों का आँगन तितली!