Last modified on 28 फ़रवरी 2009, at 01:20

तीन कविताएँ / सौरभ

एक

सुबह का सूरज
तरोताज़ा
नारंगी
साँझ का सूरज
थका हुआ
नारंगी।


दो

चिड़िया अपना घोंसला बना
    चहचहा रही है
राही अपनी मंजिल पर पहुँच
सो रहा है
बैल हल जो सुस्ता रहे हैं
कुली बोझा उतार
बीड़ी सुलगा रहा है
भक्त पूजा कर आरती गा रहा है
बच्चे होम वर्क कर खेल रहे हैं
सूरज ढल रहा है
धुँध छँट रही है
साधु की आँखों की चमक
बढ़ रही है।

तीन

पँछी गा रहे हैं
हम जा रहे हैं
बादल बरस रहे हैं
हम तरस रहे हैं
मोर नाच रहे हैं
हम उछल रहे हैं
घोड़े भाग रहे हैं
हम बैठ रहे हैं
बूढ़ा सड़क पर छटपटा रहा है
हम देख रहे हैं।