Last modified on 20 जुलाई 2011, at 01:51

तुझे पाया / गुलाब खंडेलवाल


तुझे पाया अपने को खोकर
करूँ अनागत की चिंता क्यों, प्रभु! मैं तेरा होकर?
 
जब यह आत्मा चिर-अक्षय है
तू उदार है, करुणामय है
क्या फिर मुझे काल का भय है!
व्यर्थ मरूँ क्यों रोकर!
 
पल-पल सिमट रहा हो घेरा
पर जो प्राण अंश है तेरा
ग्रस न सकेगा उसे अँधेरा 
जागूँगा बस सोकर
 
यही विनय है, जब तन छूटे
मोहमयी निद्रा तो टूटे
हार न वे कहलायें झूठे
जाऊँ जिन्हें पिरोकर

तुझे पाया अपने को खोकर
करूँ अनागत की चिंता क्यों, प्रभु! मैं तेरा होकर?