Last modified on 25 दिसम्बर 2022, at 10:32

तुम्हारी याद / गरिमा सक्सेना

हाथों में फिर से कुल्हड़ है
और तुम्हारी याद

बारिश में रुककर टपरी पर
हम बैठे थे साथ
टकराये थे नैन, नैन से
और हाथ से हाथ

बिन बोले ही वहाँ हुए थे
मन के सब संवाद

साथ तुम्हारे पी थी जो वो
अदरक वाली चाय
चीनी नहीं, घुले थे उसमें
सब प्रेमिल पर्याय

नहीं दुबारा मिला चाय का
मुझको वैसा स्वाद

सबसे नजर बचा कर
कुल्हड़ की अदला-बदली
मगर होंठ की लाली ने भी
कर दी थी चुगली

और ताकना अगल-बगल
प्यारी चोरी के बाद