तुम्हारी हँसी
चूड़ियों की खनक-सी
घाटियों में गूंजी थी
जैसे ओस की एक बूंद
फूलों की पंखुड़ी पर गिरी थी
मैंने चूड़ियों की खनक में
अपने कंगन की खनक
मिलाई थी
फिर मुझे हँसी की गूंज का पहाड़
दिखाई दिया था
लेकिन
मैंने आँखें खोलीं
तो वहाँ
न घाटी थी
न फूल थे और
न ही पहाड़ था
बस थी तो
सिर्फ
मेरी-तुम्हारी हँसी।