Last modified on 4 जुलाई 2017, at 12:32

तुम्हारे लिए / रंजना जायसवाल

मैंने टाँग दी है
वक्त की खूँटी पर
पुरानी देह
और पहन लिया है
टटका,साफ
नया शरीर
तुम्हारे लिए