Last modified on 25 मार्च 2012, at 12:04

दस्तक / सुदर्शन प्रियदर्शिनी


जब भी
दो क्षण
मिले- शांत
ब्रह्मानंद से
लबालब ..
दरवाजे पर
किसी ने दस्तक
दे दी -
जैसे सोये हुए
शिशु के
शांत -सुख अभिराम
सोंदर्य पर
किसी चुम्बन ने
रणभेरी दे दी ....!