अपने मम्मी पापा के संग ,
चुहिया पहुंची थाने|
बोली चूहे के घरवाले,
हैं दहेज दीवाने|
शादी के पहले से ही वे,
मांग रहे हैं कार|
बंद करो थाने में उनको,
चटपट थानेदार|
इस पर भालू कॊतवाल ने,
चूहे को बुलवाया|
थाने में घरवालों के संग,
उसको बंद कराया|