Last modified on 11 अप्रैल 2020, at 19:55

दिल्ली / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

दिल्ली, दिल्ली, दिल्ली, दिल्ली
शहरों की सरतरज है दिल्ली
राजनीति का ताज है दिल्ली
सेनानी का मान है दिल्ली
संस्कृति का अरमान है दिल्ली
बच्चों का अरमान है दिल्ली
भारत की तो प्राण है दिल्ली