Last modified on 6 जनवरी 2008, at 04:43

दीप जलाओ / त्रिलोचन

दीप जलाओ

इस जीवन में रह ना जाए मल,

द्वेष, दंभ, अन्याय, घृणा, छल,

चरण चरण चल गृह कर उज्ज्वल

गृह गृह की लक्ष्मी मुसकाओ


आज मुक्त कर मन के बंधन

करो ज्योति का जय का वंदन

स्नेह अतुल धन, धन्य यह भुवन

बन कर स्नेह गीत लहराओ


कर्मयोग कल तक के भूलो

जीवन-सुमन सुरभि पर फूलो

छवि छवि छू लो, सुख से झूलो

जीवन की नव छवि बरसाओ


ये अनंत के लघु लघु तारे

दुर्बल अपनी ज्योति पसारे

अंधकार से कभी न हारे

प्रतिमन वही लगन सरसाओ

(रचना-काल - 26-10-48)