Last modified on 5 जुलाई 2010, at 18:50

दीमक / मनोज श्रीवास्तव

दीमक


किताब में छपे पेड़ों का
कुछ नहीं बिगाड़ सकता
यह प्रदूषण,
बस,
दीमक से बचो
जो रेंग रहे हैं
किताब से लेकर
संसद तक.