Last modified on 17 अक्टूबर 2023, at 00:12

दुःख / वंदना मिश्रा

सुखी लोगों का दुःख ये भी
हो सकता है
कि जितने कोण तक
चाहिए थी
उतनी नहीं झुकी
दुःखी
लोगों की कमर