Last modified on 19 अक्टूबर 2009, at 18:22

दुनिया की उन्हें लाज न गैरत है सखी / जाँ निसार अख़्तर

दुनिया की उन्हें लाज न ग़ैरत है सखी
उनका है मज़ाक़ मेरी आफ़त है सखी

छेड़ेंगे मुझे जान के सब के आगे
सच उनकी बहुत बुरी आदत है सखी