Last modified on 16 अगस्त 2013, at 09:21

दुनिया मिली तो क्या है ये मेरी नहीं थी चाह / बेगम रज़िया हलीम जंग

दुनिया मिली तो क्या है ये मेरी नहीं थी चाह
सब कुछ मुझे मिलेगा जो होगी तेरी निगाह

तेरी निगाह-ए-नाज़ से मसहूर काएनात
तेरी निगाह-ए-नाज़ का जादू है बे-पनाह

तेरी तो काएनात है मैं भी उसी में हूँ
कम-तर मैं एक ज़र्रे से और तू है बादशाह

अपना ले मुझ को और ज़रा क़ुर्ब बख़्श दे
कब से भटक रही हूँ चला मुझ को अपनी राह