Last modified on 9 जनवरी 2011, at 12:51

दूब / केदारनाथ अग्रवाल

हरी दूब के ऊपर कोई
साँप रात भर लोटा;
दबती रही,
मगर दबकर भी-
उठ भिंसारे
नए बाल-रवि का मुँह देखा।

रचनाकाल: ०६-१०-१९६१