Last modified on 4 अक्टूबर 2015, at 22:07

देखें सोचें / पृथ्वी पाल रैणा

देखें तो हमें लगता है
हम आकाश से ऊँचे हैं
और अगर सोचें तो हमें
जर्ऱा भी
पर्वत नजऱ आता है ।