Last modified on 12 जुलाई 2008, at 13:16

देर तक / प्रेमशंकर शुक्ल

फूलों की भाषा में

उसकी आँखों ने

बात की मुझ से


पत्तियों की सिहरन-भरा

देखता रहा

देर तक

उसे