Last modified on 9 मई 2019, at 00:12

देवता / रंजीता सिंह फ़लक

मैंने
तुम्हारी मनुष्यता
से प्रेम किया,
और तुम
मुझे देव से लगने लगे
मेरे प्रेम ने की
तुम्हारी आराधना ।

और तुम
ख़ुद को देवता मान
आजमाने लगे
मुझ ही पर
सर्जना और विनाश के नियम ।