Last modified on 26 अप्रैल 2015, at 11:06

देश-प्रेम / मनोज पाण्डेय

बार-बार हमें
बताया जाता है कि
बहुत सुंदर है हमारा देश
हजारों हजार प्रेम करने वाले लोगों की
सुनाई जाती है कहानियां

नियम और फायदे गिनाते हुए
संगीनों और बूटों की चमक-धमक के साथ
कहा जाता है कि जो ‘हमारा’ है
इसलिए मान लो कि ‘तुम्हारा’ भी है।

अब लाजमी है कि
प्रेम करो........ तुम

लेकिन...
मैं नहीं कर सकता
नहीं ही कर सकता... कि
मालूम है मुझे
‘एकतरफा प्रेम’ मनोरोग है...