Last modified on 24 अगस्त 2009, at 17:43

दोपहर / नचिकेता

24 अप्रैल 2006


खोले पर आ गई दुपहरी


हवा चुभौती तेज़ सुई-सी

चकमक-चकमक धूप रुई-सी

फैली चारों ओर घास पर

डाल मसहरी


अलसाये-से पत्ते डोले

भेद थकन का मौसम खोले

कुतर रही पेड़ों की छाया

शांत गिलहरी


कमरतोड़ मेहनत को लादे

उभर रही रोटी की यादें

जागी भूख अँतड़ियों के

कोने में गहरी


आँखें की पुतली में ठनके

कोमल सपने जन-गण-मन के

चमक रही हर ओर मनुज की

जीत सुनहरी