Last modified on 22 नवम्बर 2008, at 03:13

दो दिन थे / कात्यायनी

दो दिन थे ।
उनके बीच एक रात थी
ठीक वैसी ही
जिसमें हम जी रहे हैं ।

रचनाकाल : जुलाई 1997