Last modified on 27 फ़रवरी 2010, at 02:34

दौड़ लगाता बच्चा /शांति सुमन

मेमने की तरह उछलता
दौड़ लगाता है बच्चा
सड़क के किनारे-किनारे
बूढ़ा बाबा उसके पीछे-पीछे जाता है
अपने कन्धों को सहलाता
बुनी जा रही सड़कों पर-
बच्चे के पैरों की छोटी-छोटी छापें
बूढ़ा उन छापों को उठाता है
अपनी साँसों के सिरे पर
अपनी आँखों में भरता
और देखता है वह
फूटते हुए
रोशनी के अजस्र झरने
और भविष्य के अंधेरे
खुरचते हुए ।

5 जून, 1993