Last modified on 18 जून 2009, at 13:15

धूप / कविता वाचक्नवी

धूप

हम
सुबह की प्यालियों में
धूप भर कर
नाचते हैं
और
अंधेरा अकेला
रात- भर में
बीनता है।