Last modified on 15 जुलाई 2008, at 19:24

नव-निर्माण / महेन्द्र भटनागर

मैं निंरतर राह नव-निर्माण करता चल रहा हूँ

और चलता ही रहूँगा !

राह -जिस पर कंटकों का

जाल, तम का आवरण है,

राह -जिस पर पत्थरों की

राशि, अति दुर्गम विजन है,

राह -जिस पर बह रहा है

टायफ़ूनी-स्वर-प्रभंजन,

राह -जिस पर गिर रहा हिम

मौत का जिस पर निमंत्रण,

मैं उसी पर तो अकेला दीप बनकर जल रहा हूँ,

और जलता ही रहूँगा !

आज जड़ता-पाश, जीवन

बद्ध, घायल युग-विहंगम,

फड़फड़ाता पर, स्वयं

प्राचीर में फँस, जानकर भ्रम,

मौन मरघट स्तब्धता है

स्वर हुआ है आज कुंठित,

सामने बीहड़ भयातंकित

दिशाएँ कुहर गुंठित,

विश्व के उजड़े चमन में फूल बनकर खिल रहा हूँ

और खिलता ही रहूँगा !

1948