Last modified on 26 मई 2017, at 18:07

नव जवानों / सुशीला सुक्खु

जवानी न सिर्फ जवानी है
तुम्हारी जिन्दगी की कहानी है
बिगड़ोगे जवानी में
तो बिगड़ जाएगी
जिन्दगी भी
सुधरोगे जवानी में
तो सुधर जाएगी जिन्दगी भी
बना लो- बना लो इसे सब से सुन्दर
नहीं तो जिन्दगी भर पछताना है
जवानी न सिर्फ जवानी है
जिन्दगी की कहानी है।