Last modified on 3 दिसम्बर 2011, at 17:28

नीलम सिंह / परिचय

नीलम सिंह का जन्म १३ जुलाई १९६७ को वाराणसी, उत्तर-प्रदेश में हुआ।पिछले बीस-पच्चीस वर्षों से ये कविताएं लिख रही हैं।इन्हें मुक्तिबोध स्मृति सम्मान (१९९१),राजीव गांधी युवा कवि पुरस्कार(१९९१) आदि महत्वपूर्ण सम्मानों से नवाज़ा जा चुका है।इनका पहला काव्य संग्रह"शब्द ईश्वर होते हैं" २००८ में प्रकाशित हुआ। नीलम सिंह ने "प्रेमचंद की कथा-भाषा एवं कथा-संवेदना" विषय पर डा. परमानन्द श्रीवास्तव के निर्देशन में शोध-कार्य किया और सम्प्रति कोलकाता में अध्यापन-कार्य से जुड़ी हैं।नीलम सिंह मूलत: भाव-बोध की कवि हैं।समकालीन कविता परिदृश्य में उपस्थित स्त्री-चेतना की कवियों के बीच इनकी कविताएं अपनी अलग पहचान बनाने में सक्षम हैं।