Last modified on 22 मई 2018, at 13:06

नेक इलाज / बालकृष्ण गर्ग

भीग गया वर्षा में रीछ,
आई तभी छींक-पर-छींक।
हुआ तेज सरदर्द, जुकाम,
खूब मली तब उसने ‘बाम’।

किया दोक्टर ने जब चेक,
नेक इलाज बताया एक-
‘मिट जाए सारा जंजाल,
कटवा लो यदि अपने बाल’।
      [रचना: 22 जून 1998]