Last modified on 30 जनवरी 2012, at 10:14

नौवारिद / रेशमा हिंगोरानी

नौवारिद<ref>नया आगन्तुक</ref>

लुभा गया कोई जाना सा अजनबी मुझको…
मेरे सियाह बियाबाँ में रौशनी भरने,
मेरी बेजान सी नब्जों को जाँफिज़ा<ref>जान डाल देना / तरो-ताज़ा कर देना</ref> करने,

कौन है,
कौन है तू,
अजनबी,
पता तो बता?

मेरी यादों के कटघरे में तू
मुज्रिम भी नहीं,

शरीक़-ए-ज़िंदगी<ref>जिंदगी भर का साथी</ref>,
न कोई हमसफ़र मेरा!

कौन तू अजनबी,
कहाँ से चला आया है?
मुझे पेहचानता है,
जानता नहीं है मगर!

कहाँ मिला था,
कब मिला था,
मुझे याद नहीं!

हाँ, एक धुँधला-सा,
साया जो हुआ करता था…

कभी नज़र तो न आया,
मगर छुपा भी न था,

दूर, जो दूर,
कहीं दूर रहा करता था...
अभी यहाँ, कभी वहाँ,

कहीं तू ही तो न था?

(Aug ’96)

शब्दार्थ
<references/>