|
अनावश्यक आंसुओं का स्वाद चखो
एक हसीन दिन के लिए
अब भी चमक रहा है तुम्हारा सितारा
जन्म लेने पर
हाथ सबसे ज़्यादा अभिव्यक्ति करते हैं
अपनी जड़ों की तलाश में
एक शब्द बदल देता है
नृत्य को
गर्मियों के अक्षरों को पढ़ो
चांदनी को पढ़ो
जिससे एक आदमी चाय पीता है
वही सच्चा सुनहरा युग है
मलबों पर बैठे कौओं के शागिर्दों के लिए
सारे गौण अर्थ
उंगलियों के नाख़ून तोड़ देते हैं
उगता हुआ धुआं
वायदों के भीतर से रिसता है
अनावश्यक समुद्र का स्वाद चखो
नमक ने जिससे छल किया है
अंग्रेजी भाषा से रूपांतरण : गीत चतुर्वेदी