Last modified on 17 जनवरी 2011, at 21:03

परवाज़ / रतन सिंह ढिल्लों

शब्द को
धुन को
आवाज़ को
सुर-ताल को

विचार को
प्यार को
ख़ुशबू को
उड़ान को
मुस्कान को
और तेरी-मेरी
पहचान को

कोई दीवार
कोई तार
कोई बंदूक
कोई तलवार
रोक नहीं सकती
 
आ शब्द बन जाएँ
अर्थ बन जाएँ
सुर-ताज बन जाएँ
और आजाद़ पंछियों की
परवाज़ बन जाएँ ।
 
मूल पंजाबी से अनुवाद : अर्जुन निराला