एक दिन
पढ़ी मैंने
श्मशान पर एक कविता
और वशीभूत हो गई
उतार दिए उसी वक़्त
चेहरे से मुखौटे
ताकि दिख सकूँ
वैरागी
पर
कंधों पर लटके मुखौटे
जिन्हें मैंने उतारा तो था
फेंका नहीं था
पीछे होने के बावजूद
मेरी आँखों में
उस नई पहचान की
लोलुपता को भांप कर
डर गए
मैं!
एक बार फिर
जलती चिताओं की
भस्म हटा
वापस लौट आई
कुछ क्षण का ही होता है सम्मोहन
कैसा भी हो
अपने आप से भागना
छुप जाना
सच का सामना करना
इतना आसान नहीं होता!