Last modified on 4 नवम्बर 2009, at 06:51

पलायित / सियाराम शरण गुप्त

अरे पलायित भाव, रूठ कर कहाँ गया तू,
ले आया था आज कौन उपहार नया तू?
मैं था अन्यमनस्क कि एसे में तू आया,
छली, तुझे मैं भली भाँति पहचान न पाया।

आया था क्या कुशलकथा ले नन्दनवन से;
सुमन नयन कर या कि शुभाषा के कानन से;
या कि भविष्यत-जालवेध कुल लाया था तू;
आगामी कुछ दृश्य देख कर आया था तू;

या वार्तावह बना चाहता था तू मेरा
दूर लोक के लिये; इष्ट, क्या था यह तेरा?
बीच मार्ग से लौट गया क्यों निर्मम बन तू;
मेरा विषम विषाद और कर गया सघन तू।