Last modified on 15 मई 2016, at 10:02

पहाड़ / शरद बिल्लौरे

आगे देखता हूँ,
पीछे देखता हूँ।

दाएँ देखता हूँ,
बांएँ देखता हूँ।

ऊपर देखता हूँ,
नीचे देखता हूँ।

तुम ही तुम हो,

पहाड़,
तुम ही तुम हो।